Search

निर्माण कार्य को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें ट्रैफिक रूट

Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है. केसीसी बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जाकीर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच में पियर कैप, आरसीसी बॉक्स, रिटेनिंग वॉल, आरसीसी ड्रेन का काम होना है. इसे वर्क को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/anurag-gupta-met-the-family-members-of-deceased-advocate-gopal/">रांची:

मृतक अधिवक्ता गोपाल के परिजनों से मिले डीजीपी अनुराग गुप्ता

ये है परिवर्तित ट्रैफिक मार्ग

किशोरीयादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगी. पिस्का मोड़ से आने वाली सभी ऑटो, ई-रिक्शा को दुर्गा मंदिर चौक से हॉटलिप्स चौक,एटीआई मोड, रणधीर वार्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क व अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे. अन्य वाहनों का परिचालन यथावत होगा, जो न्यू मार्केट चौक से बायें राजभवन मोड़ होते हुऐ हॉटलिप्स चौक की ओर परिचालन करेंगे. कांके रोड से रातु रोड आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्धो कान्हु पार्क एटीआई मोड़ रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर परिचालन करेंगे. अन्य वाहनों को परिचालन यथावत होगी. रेडियम चौक की ओर से आने वाली वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातु रोड व हरमु रोड की ओर परिचालन करेंगे. इसे भी पढ़ें -उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-operation-continues-to-rescue-stranded-pilgrims-on-kedarnath-dham-route/">उत्तराखंड

: केदारनाथ धाम मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने का अभियान जारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp